सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस के लिए इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि उनका चहेता सितारा अब इस दुनिया में नहीं है। इस बीच सिद्धार्थ का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि जिंदगी लंबी है। वीडियो देखकर फैंस भावुक हो गए और कह रहे हैं कि अब कब मिलेंगे।
After the death of Siddharth Shukla, his videos and messages are becoming viral on social media. It is difficult for fans to believe that their favorite star is no longer in this world. Meanwhile, an old video of Siddharth has surfaced in which he is saying that life is long. Fans got emotional after watching the video and are saying that when will you meet now.
#Sidharthshukla #Sidharthviralvideo #Sidharthdemise